The Uttar Pradesh Cricket Association on Tuesday released the list of 30 potential players for the Ranji Trophy and Vijay Hazare Trophy tournaments. It does not include the name of veteran batsman Suresh Raina and bowler Bhuvneshwar Kumar. Both Raina and Bhubaneswar are in the Uttar Pradesh squad for the Syed Mushtaq Ali T20 tournament to be held in Bengaluru.
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तगड़ा झटका दिया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आगामी रणजी ट्रॉफी व विजय हजारे ट्रॉफी के सत्र के लिए संभावित 30 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई। दोनों रैना और भुवी को उम्मीदें थी की वो उत्तर प्रदेश की इस स्क्वाड का हिस्सा बनेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और यूपी क्रिकेट संघ ने इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को अपने संभावित 30 खिलाड़ियों की सूचि से बाहर रखा है।
#SureshRaina #BhuvneshwarKumar #UPCA